देश
दूसरी मर्तबा पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम बने शहबाज शरीफ, गाजा और कश्मीर का मुद्दा उठाया, माली हालत पर भी बोले

इस्लामाबाद, एजेंसी। आखिरकार पाकिस्तान में चुनाव के बाद नई सरकार बन गई। शहबाज शरीफ दूसरी मर्तबा पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम बन गए हैं। उन्होंने अपने पहले संबोधन में गाजा पर हो रहे इजराइली हमले और कश्मीर के मुद्दे को हवा दी है। एजेंसी के मुताबिक, च्ज्प् समर्थक उम्मीदवार उमर अयूब के लिए 92 सांसदों ने वोट किया। नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने नतीजों की घोषणा की।
प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शाहबाज शरीफ ने नवाज और सभी सहयोगियों को उन पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद कहा। 1.24 घंटे के भाषण में शाहबाज ने कहा- गाजा में फिलिस्तीन और भारत में कश्मीरियों पर जुल्म ढहाए जा रहे हैं। इस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय चुप्पी साधे हुए है। हम सबको साथ मिलकर कश्मीर और फिलिस्तीन की आजादी के लिए संसद में एक प्रस्ताव पास करना चाहिए।