जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

निर्मम हत्या का सनसनीखेज खुलासा : प्रेमी जोड़ों का वीडियो बनाकर हो रही थी ब्लैकमेलिंग, आरोपियों ने घेरकर गुप्ती से वार कर उतारा था मौत के घाट

चार नाबालिक आरोपियों सहित सभी आठ आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

सतना यश भारत lसभापुर थाना अंतर्गत नेवरी के पास हुए युवक के दिल दहलाने वाले हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है दरअसल मृतक ने प्रेमी जोड़ों का वीडियो बना लिया था और लगातार ब्लैकमेलिंग हो रही थी जिसके बाद आरोपियों ने घेर कर गुप्ती से वार कर युवक को मौत के घाट उतार दिया था पुलिस ने 4 नाबालिक आरोपियों सहित 8 को गिरफ्तार किया हैl

 

जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि धारकुंडी जैतावारा रोड मचखडा गाव के पास रोड के किनारे अरुण त्रिपाठी पिता काशीराम त्रिपाठी निवासी मचखडा का अज्ञात व्यक्तियो द्वारा हत्या कर दी गई है जिसका शव रोड के किनारे पडा है। मौके पर सभापुर पुलिस द्वारा तत्काल पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल से मृतक की मोटरसायकल व शव को कब्जे मे लेकर पीएम वास्ते पीएचसी बिरसिंहपुर रवाना किया गया। फरियादी व सूचनाकर्ता द्वारा गोली से मारने का रिपोर्ट की गयी थी जिसकी तस्दीक हेतु शव को पीएचसी बिरसिंहपुर से जिला चिकित्सालय सतना फारेंसिंक टीम व मेडिकल कालेज की टीम से पीएम हेतु सतना रवाना किया गया। डाक्टर टीम द्वारा शव का पोस्ट मार्टम कर मृतक अरुण त्रिपाठी की मृत्यु घोपदार हथियार से चोट पहुंचाकर फेफडा ब्रस्ट होने से लेख किया गया है।

 

घटना का खुलासा

इस गंभीर घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता को मिलते ही अज्ञात आरोपियो की तलास पतासाजी हेतु एएसपी देहात विक्रम सिंह कुशवाह एवं एसडीओपी चित्रकूट रोहित राठोर द्वारा थाना प्रभारी बरौंधा, जैतवारा, कोटर, धारकुंडी, रामपुर बघेलान व सावयर सेल की विशेष टीमों का गठन किया गया की वो पता लगाए की इस सनसनीखेज वारदात को किसने अंजाम दिया है और क्यों अंजाम दिया है। अलग अलग बनाई गयी पुलिस टीमों के द्वारा घटनास्थल से आने जाने वाले रास्तो के CCTV फुटेज का अवलोकन किया गया तथा एक अन्य टीम आस पास के क्षेत्र में आसूचना संकलन हेतु लगाई गयी। घटनास्थल से आरोपियों के भागने के संभावित रास्तों पर सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया जिससे सबसे पहले ग्राम बड़ापगार से सभापुर मार्ग पर घटना के समय के आसपास मोटरसाइकिलों पर युवक बैठकर घटनास्थल से तेज रफ्तार से सभापुर तरफ आते दिखाई दिए, फिर सभापुर कस्बा मे अस्पताल तिराहा के सीसीटीवी कैमरा आरोपी दिखाई दिए सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन करते हुए आरोपियों के भागने का रास्ता पहचान में आया तथा सीसीटीवी फुटेज में कुछ आरोपीगण के चेहरे भी स्पष्ट हुए जिन्हें मुखबिरो को दिखाया गया मुखबिर द्वारा आरोपियों की पहचान जिला रीवा का होना बताया।

स्थानीय मुखबिरो द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियो की धर पकड हेतु टीमे सुरसा खुर्द, हिनौता, खैरी, रीवा रवाना की गयी।

प्रकरण मे 08 आरोपी

1. रामखेलावन उर्फ रितिक साकेत पिता रन्नू लाल साकेत उम्र 24 वर्ष निवासी सुरसाखुर्द थाना कर्चुलियान जिला रीवा, 2. अमित साकेत पितारामलाल साकेत उम्र 24 वर्ष निवासी रायपुर खैरा नई वस्ती थाना चोरहटा जिला रीवा 3. साजन उर्फ संजू साकेत पिता कामता प्रसाद साकेत निवासी सुरसाखुर्द 4. कृष्णा लखेरा पिता संतोष लखेरा उम्र 18 वर्ष निवासी खैरी नईबस्ती थाना चोरहटा एवं 04 किशोर (नावालिक) लडके को अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबंध मे पुछताछ की गयी।

ये हैं मामला

दिनांक 02.10.24 को रितिक एवं संजू अपने महिला मित्रो के साथ घुमने के उदेश्य से मचखडा पहाड तरफ आये थे जहा मृतक अरुण त्रिपाठी द्वारा मोबाइल से उनका फोटो वीडियो बना लिया गया था। इसके बाद आरोपी द्वारा दस हजार रुपये की मांग की गयी एवं अन्यथा की स्थिति मे वह फोटो वीडियो वायरल करने के लिए बोला था। इससे घबराकर आरोपी द्वारा मृतक अरुण से बताया गया कि मेरे पास मात्र 2000 रु. है जो मृतक को दिये गए थे। किंतु मृतक अरुण त्रिपाठी दस हजार की मांग पर अडा रहा एवं शेष आठ हजार देने की बात कही और पैसे नहीं देने पर वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी दी। तब आरोपीगण वापस रीवा जाकर अन्य साथियो के साथ मिलकर मृतक अरुण त्रिपाठी की हत्या की साजिश रची एवं दिनांक 03.10.2024 को दोपहार करीब 01.30 बजे मचखडा पहुंचे। तीन ग्रुप बनाकर स्थान चिन्हित कर मृतक के खेत के पास मेन रोड पर खडे होकर अरुण त्रिपाठी का इंतजार करने लगे जब मृतक अरुण त्रिपाठी आया तो आरोपीगण द्वारा उसे रोककर उसके द्वारा बनाए गए फोटो वीडियो की मांग की जिससे आरोपीगण तथा मृतक अरुण त्रिपाठी के बीच वाद विवाद होने लगा तब सभी आरोपीगण मिलकर गाली गलौज कर लात घूंसे एवम लाठी डंडे से मृतक के साथ मारपीट करने लगे। मृतक अरुण त्रिपाठी लपटकर अपने पास रखी गुप्ती निकालने लगा जिसे रितिक ने पकड लिया एवं उसी गुप्ती से अरुण के चेहरे एवं सीने पर वार किया जिससे अरुण त्रिपाठी मौके पर लड़खड़ाकर आगे जाकर गिर पडा तब आरोपीगण अरुण त्रिपाठी का मोबाईल तथा हत्या में प्रयुक्त गुप्ती लेकर अपने मोटरसायकल से रीवा भाग गये। गिरफ्तार आरोपीगण के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त गुप्ती, मृतक का मोबाइल फोन का कवर तथा मोबाइल फोन टूटी हुई हालत में तथा मोटर साइकल जिनसे आरोपीगण घटनास्थल पहुंचे थे बरामद किया जा चुका है।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते

1. रामखेलावन साकेत उर्फ रितिक पिता रन्नू लाल साकेत उम्र 24 वर्ष निवासी सुरसाखुर्द थाना कर्चुलियान जिला रीवा

2. अमित साकेत पितारामलाल साकेत उम्र 24 वर्ष निवासी रायपुर खैरा नई वस्ती थाना चोरहटा जिला रीवा

3. साजन उर्फ संजू साकेत पिता कामता प्रसाद साकेत निवासी सुरसाखुर्द

4. कृष्णा लखेरा पिता संतोष लखेरा उम्र 18 वर्ष निवासी खैरी नईबस्ती थाना चोरहटा।

एवं 04 किशोर (नावालिक)

जब्त सामग्री

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकले एवं गुप्ती तथा मृतक का टूटा हुआ मोबाइल। सराहनीय कार्य में योगदान-

प्रकरण मे सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 10000 रु के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।

सम्पूर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय देहात विक्रम सिंह कुशवाह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रकूट रोहित राठोर, वैज्ञानिक अधिकारी डॉक्टर महेंद्र सिंह, थाना प्रभारी सभापुर रावेन्द्र द्विवेदी, निरी उमेस प्रताप सिंह, निरी. अभिनव सिंह, निरीक्षक विजय सिंह, उप निरीक्षक विजय त्रिपाठी, उप निरीक्षक अजीत सिंह, उप निरीक्षक अशोक गर्ग, उनि. दिलीप मिश्रा, उनि. अभिषेक पाण्डेय उनि. विजय सिंह, स उ नि दीपेश कुमार, प्र आर अनिल विश्वकर्मा, आर मुकेश यादव, चोरहटा थाना रीवा से प्र आरक्षक के पी सिंह, आरक्षक नीरज पांडेय, थाना रामपुर बघेलान से, प्र अनूप, प्र आर चितेन्द्र, ओम और प्रवीण, पुलिस लाईन से प्र आरक्षक आशीष और प्रिंश। प्र आर वीपेन्द्र मिश्रा, प्र आर असलेन्द्र सिंह, प्र आर प्रवीण मिश्रा आर संजय यादव, आर राहुल सिंह पटेल, आर मुकेश आवासे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu