जबलपुरमध्य प्रदेश
पनागर नरेंद्रपुर उपार्जन केन्द्र में 6 लाख 97 हजार की धोखाधड़ी : समिति प्रबंधक ने किसानों को ठगा, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। पनागर नरेंद्रपुर उपार्जन केन्द्र में ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शिकायती आवेदन पर समिति प्रबंधक के खिलाफ 6 लाख 97 हजार की धोखाधड़ी का मामला कायम कर, पूरा मामला विवेचना में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना पनागर में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा सेवा सहकारी समिति द्वारा संचालित पनागर उपार्जन केन्द्र में 6 लाख 97 हजार की धोखाधड़ी : समिति प्रबंधक ने किसानों को ठगा, एफआईआर दर्ज केन्द्र में अनियमित्ता के संबंध में तथा समिति प्रबंधक राजेश पटैल पिता चन्नू लाल पटैल द्वारा किसानों से अतिरिक्त लाभ लेकर धोखाधड़ी करने का आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसपर प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन जारी है।