देखिए कैसे जबलपुर के प्रतिष्ठित स्कूल की हठधर्मिता के चलते पैरेंट्स से लिपट कर रोते-बिलखते रहे मासूम , देखिए घटना से संबंधित वीडियो
पॉलिपाथर स्थित सेंट एलॉयसियस स्कूल में गेट बंद... सैंकड़ों छात्र खड़े रहे बाहर
जबलपुर यश भारत। पॉलिपाथर स्थित सेंट एलॉयसियस स्कूल में अनुशासन के नाम पर गेट बंद कर दिया गया, जिससे सैंकड़ो की संख्या में छात्र बाहर मैदान में खड़े रहे। सबसे मुख्य बात यह कि स्कूल वैन, बस, ऑटो इन छात्रों को छोड़ कर जा चुके हैं, वहीं बच्चों को छोड़ने आए कुछ अभिभावक जब इस बाबत विरोध दर्ज कराने पहुंचे तो उन्हें कहा गया TC ले लो।
तकरीबन एक घण्टे बाद स्कूल प्रशासन ने विरोध के बाद गेट खोला इसके बाद बच्चे अंदर जा सके। उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में निजी स्कूलों की फर्जीवाड़े पर कारवाई में ये स्कूल सुर्खियों में रहा। मामले को लेकर कलेक्टर का भी पक्ष सामने आया ह
मामले को लेकर कलेक्टर का भी पक्ष सामने आया है
अभिभावक पहुंचे कलेक्टर से मिलने
जमीन पर बैठाने का आरोप -स्कूल के संस्थापक एवं प्राचार्य के द्वारा छात्रों को मानसिक एवं शरीरिक रूप से प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है एवं बच्चों को फीस के लिये मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।
एवं बच्चों को फीस न देने पर विगत दो तीन दिन से जमीन पर बैठाया जा रहा है।यह कि माननीय कलेक्टर एवं शिक्षा अधिकारी के द्वारा फीस को निर्धारित किया गया था एवं अनावश्यक रूप से वसूली जा रही फीस को भी रोकने का कार्य किया जा रहा है उसके बाद सेंट अलायसियस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल अनाप शनाप फीस ली जा रही है। एवं फीस के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी का भी बयान सामने आया है