
खंडवा के ब्रह्मचर्य का पाठ पढ़ाने वाले 52 साल के व्यापारी हनीट्रैप का शिकार हो गए। उन्हें वॉट्सऐप पर न्यूड कॉलिंग कर फंसाया गया। इसके बाद ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड की जाने लगी। व्यापारी ने 5100 रुपए दे भी दिए। बाद में जब और पैसे नहीं दिए तो सेक्सटॉर्शन गैंग के एक सदस्य ने खुद को पुलिस कमिश्नर बताते हुए व्यापारी को धमकाया।
ब्लैकमेलिंग से परेशान व्यापारी ने मोघट रोड थाने में शिकायती दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में बताया कि वे वॉट्सऐप के 16 ग्रुप पर ब्रह्मचर्य का पाठ पढ़ाते हैं, लेकिन खुद ही कामवासना का शिकार हो गए। क्षणिक सुख के चक्कर में अपनी छवि धूमिल कर ली। जब वॉट्सऐप पर लड़की ने VIDEO कॉलिंग की तो उसका अश्लील VIDEO देख खुद पर कंट्रोल खो बैठा।