
बाइक की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड घायल
भोपाल, यश भारत। चूनाभट्टी स्थित निजी बैंक के सामने एक सिक्योरिटी गार्ड को बाइक चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार ललिता नगर के पास ओमनगर में रहने वाले विनोद तागड़े सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। अट्ठारह मई की रात करीब बारह बजे वह चूनाभट्टी स्थित एचडीएफसी बैंक के पास थे, तभी चौराहे की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल विनोद को इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हमीदिया के लिए रैफर कर दिया गया। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया जा चुका था। बाद में विनोद के बेटे मोहित ने थाने जाकर एक्सीडेंट की रिपोर्ट दर्ज कराई।