“प्रयागराज” से “जबलपुर” लौट रहे अग्रवाल परिवार की स्कॉर्पियो पेड़ में जा घुसी, मासूम बच्ची समेत 2 की मौत

जबलपुर यश भारत। प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे जबलपुर निवासी अग्रवाल परिवार की स्कॉर्पियो कार छतरपुर के पास पेड़ में सीधे जा घुसी। इस घटना में एक मासूम बच्ची समेत दो लोगों के मौत की खबर मिल रही है। घटना के बाद घायलों को पहले छतरपुर में प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया और फिर दमोह जिला अस्पताल और उसके बाद जबलपुर की निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि स्कार्पियो चालक दिन में नींद के झोंके में आ गया, जिससे वह सीधे पेड़ से टकरा गया।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि हादसे में मृत बच्ची की पहचान अनुष्का अग्रवाल के रूप में हुई है। कार में सवार अन्य तीन लोग अभिषेक अग्रवाल (45), सोनिया अग्रवाल (44) और राघव (14) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। घायलों को पहले बक्सवाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह परिवार मूल रूप से जबलपुर का है, जो कुछ समय पहले पुणे शिफ्ट हो गया था। प्रयागराज में जाम की स्थिति के कारण परिवार छतरपुर होकर जबलपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान चालक अभिषेक को नींद की झपकी आ गई, जिससे हादसा हो गया। अनुष्का के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।