धक्का लगने की बात पर स्कूली छात्र के पेट में चाकू घोंपा

धक्का लगने की बात पर स्कूली छात्र के पेट में चाकू घोंपा
-पुलिस ने चंद घंटे बाद दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
भोपाल, यशभारत। टीटी नगर इलाके में कल रात धक्का लगने की बात को लेकर हुए विवाद में दो युवकों ने सरेराह नवमीं के छात्र के पेट में चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
टीआई गौरव सिंह के मुताबिक कोटरा सुल्तानाबाद निवासी लक्की उर्फ प्रवीण पुत्र अजीत (15) कक्षा नवमीं का छात्र है। बीती रात करीब साढ़े नौ बजे वह रिवेरा टाउन गेट के सामने खड़ा हुआ था। तभी धक्का लगने को लेकर बाबू उर्फ गोविंद और सुमित उर्फ कृष्णा से उसकी कहासुनी हो गई। इसी दौरान धक्का लगने की बात का विरोध करने से नाराज आरोपियों ने छात्र के साथ गाली-गलौच, मारपीट कर उसके पेट में चाकू घोंप दिया और फरार हो गए। झांकियां निकलते वक्त सरेराह छात्र पर चाकू से हमला करने की घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को इलाज के लिए जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत नाजुक होने पर उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हमले की घटना के चंद घंटों बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी बाबू उर्फ गोविंद और सुमित उर्फ कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।







