मुसीबत की पाठशाला : धनवंतरी नगर में शासकीय स्कूल का ग्राउंड तालाब में तब्दील, 350 छात्रों की बढ़ी मुसीबत

4444444444444444444

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबलपुर, यशभारत। बच्चों को स्कूल भेजने में भी अब डर रहे परिजन, शिक्षिकों को स्कूल आने में होती है भारी परेशानी, वर्षा का पूरा पानी स्कूल के ग्राउंड में हो रहा जमा, समासेवियों ने उठाया मुद्दा, लेकिन नहीं हो रही कार्रवाई…। यह पूरा मामला एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला धनवंतरी नगर, परसवाडा कॉलोनी का है। जहां स्थित स्कूल में वर्षों से वर्षा के सीजन में ग्राउंड तालाब में तब्दील हो जाता है।

समाजसेवी प्रमोद कुमार, निवासी परसवाड़ा ने बताया कि महाराणा प्रताप वार्ड, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला की स्थिति दयनीय है। स्कूल के मैदान में वर्षों से बरसात के मौसम में पानी भर जाता है, जिससे छात्रों और शिक्षिकों को स्कूल आने में भारी मुसीबतों का सामान करना पड़ता है। जिसकी शिकायत नगर निगम से लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से की गईं है।

ग्राउंड का होना है भराव
रहवासियों और स्कूल में पदस्थ शिक्षिकों ने बताया कि स्कूल के बगल में नाला बहता है। लेकिन ग्राउंड का लेबन नीचे है, जिससे नाले का पानी सीधे ग्राउंड में भर जाता है। समस्या 3 साल पुरानी है। लेकिन सुधार कार्य आज तक नहीं हो सका।

Rate this post