इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

खरगोन जिले में स्कूल बस पलटी, 5 बच्चे घायल:30 बच्चों को स्कूल ले जाते समय हादसा, अभिभावकों ने स्कूल घेरा

 

खरगोन जिले के बड़वाह के पास ग्राम बेड़िया के समीप गुरुवार सुबह स्कूल की बस पलट गई। ग्रीनवैली स्कूल की बस में करीब 30 बच्चे बैठे थे। हादसे में 5 बच्चों को चोट आई है। उन्हें सेल्दा प्लांट के अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। जानकारी लगते ही बच्चों के पालक मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन के प्रति नाराजगी जताई। कानापुर में स्थित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल की बस आसपास के गांवों के बच्चों को लेकर गुरुवार सुबह आ रही थी। कमोदवादा-सालाखेडी तरफ से बच्चो को लाने के बाद सुबह करीब 9 बजे सेल्दा पट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। बस पलटने से बच्चों की चीख-पुकार मच गई। उनकी चीख पुकार सुनकर राहगीर एवं ग्रामीण आए। उन्होंने बच्चों को निकाला।

f8152f9f 8af7 485d a5ef 7b459835bb42 1671088357896

ड्राइवर और हेल्पर भागे

बच्चों के परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। बच्चों को सुरक्षित देख उनकी जान में जान आई। हादसे में घायल हुए पांच बच्चों को तुरंत सेल्दा एनटीपीसी प्लांट स्थित अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के बाद बस में ड्राइवर राजू नायक व हेल्पर फरार हो गया। इस घटना की जानकारी लगने पर वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई है। लोगों में स्कूल प्रबंधन के प्रति आक्रोश जताया। घटना की जानकारी लगने पर थाना प्रभारी राजेन्द्र बर्मन सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे।

6d41f346 21cd 467e 84d6 76fbdb35b3d9 1671088357896

स्कूल पहुंचे पालक, जताया रोष

इस दुर्घटना से आक्रोशित अभिभावक दोपहर करीब 12 बजे स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूल प्रबंधन के समक्ष जमकर आक्रोश जताया। उन्होंने इस दुर्घटना में ड्राइवर के मौके से भाग जाने पर सवाल उठाते हुए विरोध जताया। इस दौरान पालकों ने प्रबंधन को जमकर लताड़ भी लगाई। इस बीच मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

d81105e9 6c50 4390 8a94 3bd08d1d8e64 1671088357896
c4abb1ab c74b 4862 9581 02ca3c6a483e 1671088357901

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button