दिल्ली के इंदिरा गांधी अस्पताल में कांड: मरीज की शर्मनाक हरकत, फीमेल वार्ड में निर्वस्त्र होकर

दिल्ली के इंदिरा गांधी अस्पताल में कांड हो गया है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल की एक नर्स रात की ड्यूटी में मरीज को इंजेक्शन देने के लिए अस्पताल के कॉरिडोर में पहुंची तो उसकी चीख निकल गई। नर्स ने जो देखा वो चौंकाने करने वाला था। दरअसल अस्पताल में अन्य दिनों की तरह ही आमने-सामने बने मेल वॉर्ड और फीमेल वॉर्ड में मरीज भर्ती थे। इस दौरान यहां एक 19 साल का लड़का भी मेडिसिन मेल वॉर्ड में भर्ती होने के लिए आया। लड़के को बुखार की शिकायत थी, उसके साथ उसके पिता भी अटेंडेंट के तौर पर थे। मामला 11 अगस्त की सुबह का है।
मरीज ने उतारे कपड़े
इसी दौरान अस्पताल की नर्स मरीज को इंजेक्शन देने के लिए वार्ड के कॉरिडोर में पहुंची, समय करीब सुबह के 4 बजे का था। नर्सिंग स्टाफ मरीज को इंजेक्शन लगाने के लिए वार्ड के बाहर कॉरिडोर में पहुंची तो उसने देखा कि वह रोशनी कम थी, लेकिन 19 साल का वह मरीज पूरी तरह नंगा होकर फीमेल कॉरिडोर के पास घूम रहा था और मास्टरबेट कर रहा था। कम रोशनी में मरीज की ऐसी हरकतें देख नर्स की चीख निकल गई।
मरीज को नग्न अवस्था में मास्टरबेट करते देख मरीज बुरी तरह घबरा गई। उसकी आवाज पर अस्पताल के अन्य स्टाफ भी बाहर आ गए। सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर कॉरिडोर की तरफ भागे। नर्स एकदम घबराई हुई थी और भागर अपने नर्सिंग रूम में छुप गई। वह काफी देर तक बाहर नहीं निकली।
अस्पताल से भागे बाप-बेटे
डॉक्टरों ने नग्न अवस्था में घूम रहे मरीज को जैसे-तैसे पकड़ा। सिक्योरिटी को बुलाया गया, तब जाकर मरीज को जैसे तैसे वार्ड के अंदर किया गया। अस्पताल के स्टाफ ने मरीज के पिता को जगाया और मामले की जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवा मरीज और उसका पिता कुछ ही घंटे बाद अस्पताल से भाग गए जबकि मरीज की फाइल अस्पताल में ही जमा है। घटना के बाद से अस्पताल का पूरा स्टाफ घबराया हुआ है।