SBI लेकर आया जबरदस्त सुविधा, ग्राहकों को मिलेंगे तगड़े फायदे जानिए पूरी डिटेल्स

SBI लेकर आया जबरदस्त सुविधा, ग्राहकों को मिलेंगे तगड़े फायदे जानिए पूरी डिटेल्स हमारी ये खबर देश का SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। इसकी शाखाये देश के सभी शहरों में हैं। ये बैंक सभी से काफी आगे हैं। इस बैंक से अधिक ग्राहक भी से जुड़ें हैं। सरकारी बैंक होने के कारण से ग्राहकों के लिए SBI एक भरोसेमेंद बैंक है। इसमें करीब सभी परिवार में किसी न किसी अक का बैंक खाता इस बैंक में जरुर होता है।
SBI लेकर आया जबरदस्त सुविधा, ग्राहकों को मिलेंगे तगड़े फायदे जानिए पूरी डिटेल्स

SBI में प्रमुख रूप से आपको 3 प्रकार के सेविंग खाते की सुविधा मिलती है ये खाता खुलवाने के लिए बैंक आपसे कोई भी चार्ज नहीं लेता है। साथ ही इस बैंक से आपको कई सुविधा भी मिल रही है। चलिए अब जानते है इसका खाता खुलवाने पर आपको क्या क्या लाभ दिए जा रहे है।
जानिए बेसिक सेविंग खाता

SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूदा जानकारी के अनुसार, बेसिक सेविंग्स बैंक खाते को हर कोई शख्स KYC के द्वारा ओपन करा सकता है। ये बैंक की सभी शाखाओं पर पेश हैं। ये खाता स्पेशिली कम आय वाले लोगों के लिए है। जो कि बिना किसी मिनिमम बैलेंस को मैंटेन करते हुए इस सुविधा का लाभा उठा सकते हैं। वहीं इसमें पैसे जमा करने की कोई मैक्जिम लिमिट नहीं है। इसमें ग्राहक को बेसिक ATM कम डेबिट कार्ड जारी किया जाता है। इसमें चेक बुक की सुविधा नहीं दी गयी है।
SBI लेकर आया जबरदस्त सुविधा, ग्राहकों को मिलेंगे तगड़े फायदे जानिए पूरी डिटेल्स

स्मॉल डिपॉजिट बैंक खाता
इस खाते को 18 साल से अधिक का कोई भी व्यक्ति खाता खोल सकता है। खाता खुलवाने के लिए EKYC की कोई बांधता नहीं होती है। इसका मतलब ये खाता उन लोगों के लिए हैं जिनके पास KYC के लिए कोई दस्तावेज नहीं होते हैं। दरअसल आप EKYC दस्तावेजों को जमा करके बाद में भी सेविंग बैंक खाते में राशि जमा कर सकते है।
इस खाते में आपको अधिकतम बेसिक सेविंग्स डिपॉजिट बैंक खाते में मिलने वाली सुविधां ही मिलती हैं, लेकिन इसमें कुछ सीमा तय नहीं की गई हैं। ये विशेष शाखाओं के अलावा बैंक की सभी शाखाओं में मिलता है। इसमें मैक्जिमम बैलेंस की सीमा 50 हजार रुपये तय की गई है।
यह भी पढ़े :-
अब B.Ed किए बिना भी आप सरकारी स्कूल में बन सकते हैं शिक्षक,सरकार ने बनाया नया नियम,जानिए पूरी खबर
SBI लेकर आया जबरदस्त सुविधा, ग्राहकों को मिलेंगे तगड़े फायदे जानिए पूरी डिटेल्स







