जबलपुर
बिना पंजीयन के चल रहा था संस्कारधानी अस्पताल
संचालक को सख्त निर्देश, नया कोई भी मरीज न करें भर्ती

स्वास्थ्य विभाग ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर किया निरीक्षण
जबलपुर,यशभारत। बिना पंजीयन के चल रहे करमेता स्थित संस्कारधानी अस्पताल में टीम ने पहुंचकर निरीक्षण किया तो पता चला कि अस्पताल में 40 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिसके बाद टीम ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए अस्पताल में नए मरीजों को भर्ती करने पर रोक लगा दी है।
इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि संस्कारधानी अस्पताल का पंजीकरण 31 मार्च 2023 तक था जिसके बाद बिल्डिंग परमीशन को लेकर उनके पास कागजात नहीं थे। इसी की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग, राजस्व की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अस्पताल का निरीक्षण किया और कार्रवाई की। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. संजय ने संस्कारधानी अस्पताल के संचालक को निर्देश दिए कि वह भर्ती मरीजों का उचित इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज करें।