सालू भाई ने 58 की उम्र में शादी को लेकर कह दी ये बात, जाने सलमान खान की शादी कब होगी

सालू भाई ने 58 की उम्र में शादी को लेकर कह दी ये बात, जाने सलमान खान की शादी कब होगी जी हाँ बॉलीवुड का हसीन चेहरा अब सलमान खान हिंदी फिल्मों के मोस्ट एलिजिबल बैचलर ही हैं। 58 की आयु में भी सलमान खान आज भी कुंवारे ही हैं। सलमान खान शादी को लेकर हमेशा चर्चा में आये दिन बने रहते है। और उनके फैंस का भी यही एक सवाल रहता है की सलमान कब और किससे शादी करने वाले हो? इस सवाल का जवाब पूरा देश जानना चाहता है। सलमान खान की शादी की वायरल खबर,

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई सलमान खान की शादी की खबर
आपको बता दे की अब सोशल मीडिया पर कई सारी ऐसी खबरे वायरल हो रही है जिसमे आज सलमान खान की शादी खबरों के बारे में आपको बता दे की सलमान खान की शादी की जल्द होने वाली है, तो सलमान ने अब कह दी ये बात

अब बिग बॉस में सलमान ने अपनी शादी को लेकर बड़ा जबरदस्त अपडेट दिया है। जी हाँ, वीकेंड का वार एपिसोड में इस सप्ताह तब्बू ने शो में एंट्री की जिसमे एक दूसरे संग मस्ती-मजाक करते हुए दोनों सितारों ने अपनी शादी पर भी खूब चर्चा में बने हुए है। इस शो में तब्बू ने अंकिता-विक्की की प्रशंसा की और सलमान ने उन्हें बताया कि ये दोनों कई बार फेरे लिए है। इस शो में एंट्री ली तब भी उसके फेरे किये। इसी बात पर विक्की ने मजाक में कहा की- भाई (सलमान खान) ने सोचा मैं तो कर नहीं रहा, तुम ही लोग कर लो शादी।
Akshara Singh की उड़ती जवानी देख, Pawan Singh ने खो दिए होश, फिर हुआ ताबड़तोड़ रोमांस

कब और कैसे करेंगे सलमान खान शादी?
इस पर तब्बू हंसते हुए कहा- हम लोग यानि की सलमान और मैं तो कर नहीं रहे हैं, इसलिए हमारे हिस्से के फेरे भी हम दूसरों से करवा लेते हैं। अब आप लोग निकल चुके हो, हम लोग ही बाकी हैं। वही तब्बू की बात पर सलमान ने मजाक करते हुए कहा- हम लोग करेंगे शादी व्हीलचेयर पर और वहां से सीधा आग में चले जाएंगे। शादी पर सलमान की ये बात सुनकर हर किसी की हंसी छूट गई। सलमान के भाई अरबाज ने तो तलाक के पश्चात् शूरा खान संग दूसरी शादी कर ली है, मगर अब सलमान खान कब और किससे शादी करेंगे इसपर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।
यह भी पढ़े :-
Taarak Mehta की पुरानी सोनू अब बनेगी दुल्हन, एक्ट्रेस का वेडिंग प्रपोजल वीडियो हुआ वायरल
सालू भाई ने 58 की उम्र में शादी को लेकर कह दी ये बात, जाने सलमान खान की शादी कब होगी