ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
SAGAR NEWS:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सागर के बडतूमा में किया संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन


SAGAR NEWS:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश में सागर के बडतूमा पहुंचे और यहां 100 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन किया। इसके बाद वे जनसमूह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री क्षेत्र के लोगों को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। मध्य प्रदेश में 5 स्थानों से निकली समरसता यात्राएं सागर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई हैं। SAGAR NEWS:-
https://www.youtube.com/live/ldg3II43FY0?feature=share
