RR vs SRH हैदराबाद ने राजस्थान के मुंह से छीनी जीत, अंतिम गेंद नो बॉल और अंपायर का ये ईशारा पड़ा राजस्थान पर महंगा

RR vs SRH :- हैदराबाद ने राजस्थान के मुंह से छीनी जीत, अंतिम गेंद नो बॉल और अंपायर का ये ईशारा पड़ा राजस्थान पर महंगा राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बिच में हुआ मैच, ये मैच काफी रोमांचक था। अंतिम गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए पांच रन की जरूरत थी। स्ट्राइक पर थे अब्दुल समद और गेंद संदीप शर्मा के हाथ में थी। फिर जाने ऐसा क्या हुआ की अंतिम गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद को आखिर जीत मिल गयी जाने पूरी बात….
RR vs SRH हैदराबाद ने राजस्थान के मुंह से छीनी जीत, अंतिम गेंद नो बॉल और अंपायर का ये ईशारा पड़ा राजस्थान पर महंगा

अंतिम गेंद संदीप शर्मा ने फेंकी
संदीप शर्मा ने गेंद फेंकी सबको लगा कि राजस्थान रॉयल्स यह मैच 5 रन से जीत गई। लेकिन होल्ड एक मिनट, मैच अभी खत्म कहां हुआ है। अंपायर ने इस गेंद को नो बाॅल का ईशारा दिया और फ्री हिट पर अब्दुल समद ने छक्का लगाकर इतिहास रच दिया। साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद 4 विकेट से जीत पा ली।
यह भी पढ़िए :- OnePlus का मार्केट डाउन करने vivo ने खेला बड़ा दांव, दुनिया में पेश किया 5G का स्मार्टफोन, एडवांस फीचर्स के साथ जाने कीमत
लाडली बहना योजना के पंजीयन हो चुके है बंद, जानिए अब क्या होगा करोडो आवेदनो का जाने पूरी जानकारी
RR vs SRH हैदराबाद ने राजस्थान के मुंह से छीनी जीत, अंतिम गेंद नो बॉल और अंपायर का ये ईशारा पड़ा राजस्थान पर महंगा

सनराइजर्स हैदराबाद की चौथी जीत
सनराइजर्स हैदराबाद की इस टूर्नामेंट में यह चौथी जीत है। हैदराबाद ने अभी तक इस सीजन में 10 मैच खेला है जिसमें उनको 4 में जीत और 6 में हार मिली है। हैदराबाद 10 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर 9 वें पोजिशन पर है। हैदराबाद के पास अभी भी प्लेऑफ खेलने का मौका बना हुआ है अगर अब से वह हर मैच जीत ही रही है।
यह भी पढ़े :-
कार में घूम-घूमकर आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुए 2 सटोरिए गिरफ्तार
RR vs SRH हैदराबाद ने राजस्थान के मुंह से छीनी जीत, अंतिम गेंद नो बॉल और अंपायर का ये ईशारा पड़ा राजस्थान पर महंगा