चोरी करने के नियत से घूम रहे दो संदिग्धों को आरपीएफ ने दबोचा
थाना सागर में स्थायी वारण्ट विभिन्न मामलों के तहत दर्ज

जबलपुर यशभारत। आरपीएफ ने मुख्य रेलवे स्टेशन पर आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत दो संदिग्ध व्यक्तियों के पकड़ा गया। पकड़े गए दोनों संदिग्ध सागर जिला के रहने वाले हैं। जिनके विरुद्ध विभिन्न स्थानों में अपराधिक मामले भी दर्ज हैं। इस संबंध में आरपीएफपोस्ट प्रभारी राजीव खरब की जानकारी देते हुए बताया कि सहायक उप निरीक्षक धीरज उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र पटेल अपराध खुफिया शाखा जबलपुर एवं आरक्षक हरीकेश दुबे रेल सुरक्षा बल पोस्ट जबलपुर द्वारा रेलवे स्टेशन जबलपुर पर सघन चैकिंग के दोरान गाड़ी संख्या 22192 पर दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूमते एव यात्रियों के मोबाइल और सामान चोरी करने के प्रयास करते हुए मिले। जिन्हे रोककर पूछताछ करने पर कोई संतोष जनक जबाव नहीं दिया। संदेह होने पर उक्त दोनों को आरपीएफपोस्ट पर लेकर आये। सघनता से पूछताछ करने पर उक्त दोनो ने अपना नाम दिलीप अहिरवार पिता स्व रामचरण अहिरवार उम्र 37 वर्ष निवासी काकागंज बडी बाजार के पास थाना मोती नगर सागर जिला सागर एवं राहुल उर्फ हरी सिंह ठाकुर पिता कल्लू उर्फ कीरत सिंह ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी मढिया इिठुल नगर सागर थाना केन्ट बताया।
जिसके संबंध में सागर पुलिस से जानकारी करने पर जानकारी मिली कि दिलीप अहिरवार के नाम जीआरपी थाना सागर में स्थायी वारण्ट विभिन्न मामलों के तहत दर्ज है। एवं राहुल उर्फ हरी सिंह ठाकुर के विभिन्न धाराओं के विरूद्ध को जीआरपी/सागर से आरक्षक धीरज यादव एवं आरक्षक सतेन्द्र पटेल उक्त वारण्टी आरोपी दिलीप अहिरवार एवं राहुल उर्फ हरीसिंह को अपनी हिरासत में लेने हेतु रेल सुरक्षा बल पोस्ट पर उपस्थित हुए। जिसे पाक साफ हालत में गवाहों के समक्ष जीआरपी/सागर स्टाफ को सुपुर्द किया गया। रिपोर्ट सादर प्रेषित है। वहीं इस संबंध में आरपीएफने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधी बहुत ही शातिर हैं जिनके विरुद्ध अलग अलग थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।







