Royal Enfield Bike 2024 : नए वर्जन में पेश हुई Royal Enfield की ये बाइक मचा रही कहर, लुक भी अलग और पैसे की भी बचत

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Royal Enfield Bike 2024 : नए वर्जन में पेश हुई Royal Enfield की ये बाइक मचा रही कहर, लुक भी अलग और पैसे की भी बचत मार्केट में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है इन बाइक का भारत में कुछ अलग ही क्रेज बनते जा रहा है। इस सेगमेंट में 650cc की बाइक्स लोग ज्यादा लेना पसंद करते है,आये जानते है रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 भारतीय बाजार में पेश की गई है। इस नई 650cc मोटरसाइकिल की कीमत 3.59 लाख रुपये से 3.73 लाख रुपये के प्राइस के साथ पेश की गयी है।
Royal Enfield Bike 2024 : नए वर्जन में पेश हुई Royal Enfield की ये बाइक मचा रही कहर, लुक भी अलग और पैसे की भी बचत

हम जानकारी के अनुसार बता दे की ब्रेकिंग के लिए मोटरसाइकिल के फ्रंट में 320mm डिस्क और रियर में 300mm डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) शामिल किया गया है। इसमें अब मोटरसाइकिल को सिंगल-सीट लेआउट में पेश किया गया है। हालांकि, ग्राहक ट्विन-सीट मॉडल का विकल्प दिया हैं।

Royal Enfield Shotgun 650 बाइक में मिल रहे है कई ज्यादा फीचर्स शामिल है इसमें आपको 13.8-लीटर क्षमता का ईंधन टैंक है, जो सुपर उल्का 650 से लगभग 2-लीटर कम है। बॉबर स्टाइल वाली इस बाइक में 18 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर व्हील है। आगे और पीछे क्रमशः 100/90 और 150/70 सेक्शन टायर दिया गया हैं।

नई Royal Enfield Shotgun 650 का व्हीलबेस 35mm छोटा है। इसमें 1465mm का व्हीलबेस है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 140mm है। यह बाइक 2170 मिमी लंबी, 820 मिमी चौड़ी और 1105 मिमी ऊंची है। सीट की ऊंचाई 55mm बढ़ाकर 795mm कर दी गई है। मोटरसाइकिल का वजन 240 किलोग्राम है, जो सुपर मीटियर 650 से सिर्फ 1 किलोग्राम कम है।
Royal Enfield Bike 2024 : नए वर्जन में पेश हुई Royal Enfield की ये बाइक मचा रही कहर, लुक भी अलग और पैसे की भी बचत

नई Royal Enfield Shotgun 650 में भी समान 648cc, पैरेलल ट्विन, 4-स्ट्रोक, SOHC, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया है, जो 7250rpm पर 46.4bhp और 5,650rpm पर 52.3Nm का बनाया है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। कंपनी ने अब दावा किया गया है कि यह 22kmpl का माइलेज दे सकती है। जिसमे आपको अलग अलग कलर के साथ अलग अलग कीमत भी दी गयी है।
- शीट मेटल ग्रे- 3.59 लाख रुपये
- ड्रिल ग्रीन- 3.70 लाख रुपये
- प्लाज़्मा ब्लू- 3.70 लाख रुपये
- स्टेंसिल व्हाइट- 3.73 लाख रुपये
यह भी पढ़े :-
PM Awas Yojana सरकार ने की रकम बढ़ाने की तैयारी! बदल गयी प्रक्रिया, अब मिलेगी इतनी रकम देखे पूरी खबर
Royal Enfield Bike 2024 : नए वर्जन में पेश हुई Royal Enfield की ये बाइक मचा रही कहर, लुक भी अलग और पैसे की भी बचत