देशी पिस्टल और कारतूस सहित पकडाया लूट का आरोपी

देशी पिस्टल और कारतूस सहित पकडाया लूट का आरोपी
जबलपुर यशभारत. लूट के फरार आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी रांझी मानस द्विवेदी ने बताया कि दिनांक 26अप्रैल को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रांझी थाना के लूट के अपराध में फरार आरोपी रेयान सोनकर गुलाबी रंग की टीशर्ट तथा काले रंग की लोवर पहने शारदा नगर पार्क के गेट के सामने पेड़ के नीचे हाथ में पिस्टल लिये कोई अपराध करने की नीयत से बैठा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम रेयान उर्फ अमन सोनकर उम्र 26 वर्ष निवासी बापूनगर रांझी बताया जो तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल रखे था, देशी पिस्टल केा चैक करने पर एक कारतूस लोड मिला। पिस्टल के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त पिस्टल हरीश राजपूत की होना बताया। आरोपी रेयान उर्फ अमन सोनकर के कब्जे से देशी पिस्टल कारतूस सहित जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 27, आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये पूर्व से पंजीबद्ध लूट के प्रकरण में भी आरोपी की गिरफ्तारी करते हुये हरीश राजपूत की तलाश जारी है।