जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
अपनों को राहुल से मिला दिया,बाकी इंतजार करते रहे,,


जबलपुर,यशभारत। वाक्या कल का है। कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं ने अपने परिवार से राहुल गांधी को मिला दिया और सेल्फी भी ले ली। कार्यकर्ता होटल के बाहर घंटों इंतजार करते रहे।वादा तो यहां के नेताओं ने कार्यकर्ताओं से भी किया था कि उन्हें राहुल गांधी से मिलवा देंगे। कार्यकर्ता भी क्या करते, विश्वास कर लिया लेकिन वहां तो अलग ही खिचड़ी पक गई। यहां के कर्ताधर्ता नेताओं ने अपने परिवार से राहुल गांधी को मिलाने में ही समय निकाल दिया।बेचारे कार्यकर्ता होटल के लॉन में यह सोचकर इंतजार करते रहे कि अब उन्हें बुलाया जाएगा लेकिन मायूसी ही हाथ लगी। बाद में कार्यकर्ता बड़बड़ाते हुए घर चले गए।