महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की सेवा का संकल्प पूर्ण:- रत्नेश सोनकर, महाकुंभ की ओर जा रहे श्रद्धालुओं की बायपास पर टेंट लगाकर की सेवा, प्रतिदिन उपलब्ध कराई आवश्यक बस्तुएं, रुकने हेतु की समुचित व्यवस्था

जबलपुर। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सम्मिलित होने देश भर से नागरिक जा रहे हैं धार्मिक महास्नान में सम्मिलित हो रहे व्यक्ति को आवागमन की किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने हेतु भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर ने नगर अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर के नेतृत्व में सगड़ा बायपास के पास टेंट लगाकर महाकुंभ स्नानार्थियों के लिए भोजन, पानी एवं दवाएं एवं उनके रुकने हेतु समुचित व्यवस्था कर अत्यंत महत्वपूर्ण सेवा कार्य किया एवं लगातार प्रयागराज जा रहे लोगों की मदद कर उनकी प्रत्येक असुविधा को दूर करने का प्रयास किया।
महाकुंभ की ओर जा रहे श्रद्धालुओं की मदद हेतु बने अस्थाई व्यवस्था के टेंट का समापन भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने मां गंगा एवं कन्या पूजन कर उन्हें प्रसाद ग्रहण कराने के पश्चात किया।
भाजपा नगर अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर ने इस अवसर पर कहा कि सनातन धर्म की आस्था के सर्वोत्तम समागम प्रयागराज स्थित महाकुंभ में जा रहे लोगों की मदद करते हुए महापुण्य प्राप्त करने की अनुभूति हो रही है क्योंकि इस महाकुंभ में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ पर्याप्त व्यवस्था की है उसके साथ ही देश के कौने कौने से श्रद्धालुओं ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान किया लगभग 65 करोड़ नागरिकों में डुबकी लगाकर सनातन की पताका मजबूत की है । मां गंगा, यमुना, सरस्वती के त्रिवेणी संगम में
रत्नेश सोनकर ने बताया कि भाजपा द्वारा आयोजित इस टेंट शिविर में 20 दिनों में महाकुंभ की ओर जाने आने वाले 2 लाख से ज़्यादा लोगों ने भोजन ग्रहण किया भाजपा द्वारा 3 अलग अलग जगह पर रात रुकने और पंडाल में सोने की व्यवस्था में 15500 से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने रुककर विश्राम किया एवं लगभग 7200 लोगों को प्राथमिक दवाएं उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर विधायक अभिलाष पांडे, राममूर्ति मिश्रा, रजनीश यादव, कमलेश अग्रवाल, राघवेंद्र लालू यादव, कैलाश साहू, रंजीत पटेल, प्रणीत वर्मा, रविन्द्र पचौरी, सोनू बचवानी, मनीष जैन कल्लू, युवराज यादव, आदि उपस्थित थे।