रमनगरा राइजिंग लाइन का सुधार कार्य पूरा,टेस्टिंग के बाद सामान्य हो जाएगी जलापूर्ति
सुधार में 15 दिन से ज्यादा का समय लगा

जबलपुर यश भारत। 26 सितंबर को रमनगरा की मुख्य राइजिंग पाइपलाइन में आई खराबी को दुरस्त करने के लिए चलाए जा रहे सुधार कार्य का काम पूरा कर लिया गया है और आजकल में उसकी टेस्टिंग भी कर ली जाएगी जिसके बार जलापूर्ति पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी। आल्हा की नगर निगम के जल प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव का कहना है कि वैसे भी वैकल्पिक व्यवस्था से सामान्य जलापूर्ति लगभग हो रही है और जो थोड़ी बहुत कमी है वह एक-दो दिन में सामान्य हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि पानी की संकट को देखते हुए नगर निगम की ओर से कुछ टंकियों को भरकर बाईपास लाइन से आपूर्ति की जा रही है।
गौरतलब है कि गत दिनों पाइपलाइन में मरम्मत कार्य के बाद जब परीक्षण (टेस्टिंग) किया गया , तो एक और लीकेज का पता चला, जिससे सुधार कार्य अधूरा रह गया था और अब उसे भी पूरी तरह से दुरस्त किए जाने का दावा नगर निगम के द्वारा किया जा रहा है। हालांकि यदि नगर निगम के दागों को सही मान लिया जाए तो भी सुधार में 15 दिन से ज्यादा का समय लग गया और आधी नवरात्र और उसके बाद के दिन शहर की कुछ इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी भरे रहे और दीपावली के मद्देनजर लोग पानी की कमी को लेकर चिंतित भी थे की कही एन त्यौहार के मौके पर भी उन्हें संकट से न जूझना पड़े। लेकिन पाइप लाइन में सुधार कार्य पूरा होना राहत भरी खबर है बशर्ते टेस्टिंग के दौरान फिर कोई अव्यवस्था सामने ना आ जाए।







