जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

रेलवे में 8000 पदों पर भर्ती निकली, 5 पॉइंट में जानें कहां और कैसे करें अप्लाई?

इंजीनियरिंग में गेजुएशन या डिप्लोमा कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंडियन रेलवे में करीब 8 हजार पदों पर सरकारी भर्ती निकली है, जिसके लिए शॉर्ट नोटिस जारी हो गया है। डिटेल नोटिफिकेशन आने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन शॉर्ट नोटिस में भर्ती से जुड़ी अहम जानकारियां मिल गई है। इसके आधार पर नौजवान भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं। आइए भर्ती से जुड़ी डिटेल के बार में बात करते हैं…

 

 

कितने पद और कब से कर पाएंगे अप्लाई?

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड मुंबई की ओर से 27 जुलाई को विज्ञापन जारी किया गया था, जो 2 अगस्त के इम्प्लॉयमेंट न्यूजपेपर में पब्लिश हुआ। जूनियर इंजीनियर के पदों पर रेलवे में 7934 पद भरे जाने हैं। शॉर्ट नोटिस के अनुसार, इस भर्ती के लिए 30 जुलाई 2024 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 अगस्त 2024 है। अप्लाई करने के लिए rrbapply.gov.in. पर ऑनलाइन लिंक एक्टिव होते ही आवेदन शुरू कर दें। फीस भरने की आखिरी तारीख भी 29 अगस्त ही है। डिटेल नोटिफिकेशन के लिए आवेदक rrbmumbai.gov.in. पर लॉगइन कर सकते हैं।

 

सेलेक्शन प्रॉसिजर और सैलरी पैकेज

शॉर्ट नोटिस के अनुसार, नौकरी के लिए सेलेक्शन एग्जाम के जरिये होगा, जो CBT मोड में होगा। एग्जाम की तारीख, सिलेबस और पेपर पैटर्न का ऐलान डिटेल नोटिफिकेशन में होगा। 2 लेवल के एग्जाम होंगे। एग्जाम पास करने वालों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पास होने वाले ही मेडिकल टेस्ट दे पाएंगे। रेलवे में जूनियर इंजीनियर्स के लिए लेवल-6 का सैलरी पैटर्न लागू होता है। इसके अनुसार जूनियर इंजीनियर की सैलरी 35,400 रुपये होगी।

 

रजिस्ट्रेशन फीस और शैक्षणिक योग्यता

शॉर्ट नोटिस के अनुसार, जनरल, OBC-EWS कैटेगरी के आवेदक रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये देंगे। SCST, PH और महिलाओं के लिए आवेदन फीस 250 रुपये होगी, जो रिफंडेबल होगी। कोई गलती होने पर फॉर्म को एडिट करने की फीस 250 रुपये होगी। भर्ती के लिए सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्यूनिकेशन आदि से इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा ले चुके नौजवान आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 36 साल होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button