RBI Bank :- में शुरू किया नया पोर्टल, अब बैंक में पड़ी लावारिस राशि या सेविंग अकाउंट्स का पता कैसे करे जी हाँ, अब आप भी जान सकते है की की अब बैंक में पड़ी लावारिस राशि या सेविंग अकाउंट्स किसका है किसके है ये पैसा आप इसके बारे में जान सकते है जिससे लोगो को अब मिल सकता है सबसे बड़ा फायदा जी हाँ, अब RBI Bank के एक ऐलान के अनुसार, इस पोर्टल के माध्यम से एक ही जगह से जनता को कई बैंकों में जमा अपनी लावारिस राशि को ढूंढने में आसानी दी जा सकती है। तो आइये जानते है की किस प्रकार जान सकते है की बैंक में जो लावारिस राशि है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!RBI Bank ने शुरू किया नया पोर्टल, अब बैंक में पड़ी लावारिस राशि या सेविंग अकाउंट्स का पता कैसे करे

साथ ही आपको बता दे की आरबीआई (RBI Bank) की इस गाइडलाइंस के मुताबिक, सेविंग्स और करंट अकाउंट में शेष जमा राशि जो 10 वर्षों से बैंक में वैसे ही पड़ी है, या टर्म डिपॉजिट जिसे मैच्योरिटी की तारीख से 10 वर्षों के भीतर क्लेम नहीं किया गया है, उन्हें अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स के रूप में वर्गीकृत किया जायेगा। साथ ही इस डेटा तक पहुंच को बेहतर और व्यापक बनाने के लिए आरबीआई ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाने का एलान कर दिया गया है। उन्होंने इस पोर्टल का नाम UDGAM पोर्टल दिया है।
इस पोर्टल का नाम UDGAM पोर्टल जिसके माध्यम से जाने लावारिस राशि

इस पोर्टल के माध्यम से ये उपयोगकर्ता को इनपुट के आधार पर विभिन्न बैंकों में पड़े लावारिस जमा राशि की खोज करने में सहायता दिलाएगा। 6 अप्रैल, 2023 को जारी विकासात्मक और नियामक नीतियों पर बयान के हिस्से के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI Bank) ने लावारिस जमा का पता लगाने के लिए एक केंद्रीकृत वेब सुविधा के निर्माण की घोषणा कर दी है। अब जानिए की क्या है इस UDGAM पोर्टल का उद्देश्य
जानिए अब UDGAM पोर्टल का अब मुख्य उद्देश्य
आपको बता दे की ये राशि “अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स” या लावारिश जमा उन बचत या चालू खातों में पड़े धन को बताया गया है। जिनका उपयोग 10 वर्षों से नहीं किया गया है या ऐसे अवधि जमा में जिनका परिपक्वता तिथि के 10 वर्षों तक भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही इसका मुख्य उद्देश्य
RBI Bank में शुरू किया नया पोर्टल, अब बैंक में पड़ी लावारिस राशि या सेविंग अकाउंट्स का पता कैसे करे

वेब पोर्टल की शुरुआत के साथ ग्राहक आसानी से अपने अप्रयुक्त जमा और खातों का पता लगाने में सक्षम रहेंगे। आरबीआई (RBI Bank) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म को भाग लेने वाले संस्थानों, रिजर्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड और भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेवाओं के विचारो के तहत जारी किया गया है। दरअसल ग्राहक पोर्टल पर सूचीबद्ध सात बैंकों में शामिल अपनी लावारिस जमा के बारे में जानकारी देख सकते है।
केन्द्रीयकृत वेब पोर्टल पर उपलब्ध बैंकों की सूची के माध्यम से आप जान सकते है इन बैंको की सूचि निचे दी गयी हुई है। भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड, साउथ इंडियन , बैंक लिमिटेड डीबीएस , बैंक इंडिया लिमिटेड सिटी बैंक पोर्टल पर शेष बैंकों के लिए खोज सुविधा 15 अक्टूबर 2023 तक शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़े :-
RBI Bank ने शुरू किया नया पोर्टल, अब बैंक में पड़ी लावारिस राशि या सेविंग अकाउंट्स का पता कैसे करे