जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
डाॅक्टरों पर रेप केस दर्ज कराया…10 लाख मिले तो कोर्ट में मुकर गई युवती… सोशल मीडिया में वीडियो वायरल… देखें…

नई दिल्ली एजेंसी। उत्तरप्रदेश में रेप के झूठे केस में फंसाने का व्यापार फल-फूल रहा है। ताजा मामला अमरोहा जिले का है जहां पर एक युवती ने पहले दो डाॅक्टरों पर रेप का केस दर्ज कराया इसके बाद 10 लाख रूपए सौदा तय कर कोर्ट में बयान से मुकर गई। मामले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें युवती और उसका साथी पीड़ित डाॅक्टरों से रूपए लेते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजरों ने भी लिखा है कि UP के हर जिले में ऐसा गैंग एक्टिव है, जो पहले रेप की FIR कराता है, फिर पैसा वसूलता है। जो लोग पैसा नहीं दे पाते, वो या तो जेल जाते हैं या बदनामी के डर से सुसाइड कर लेते हैं। पुलिस को ऐसे मामलों में निष्पक्षता से जांच करने की जरूरत है, ताकि बेकसूर न फंसे।