चोई से घिरा रानीताल तालाब सफाई को मोहताज. Ranital pond surrounded by Choi needs cleaning

जिम्मेदार ने कहा..बारिश के कारण रूक गया था सफाई का कार्य, अब जल्द होगी सफाई

यशभारत के कैमरे में कैद नजारा
जबलपुर,यशभारत। एक तरफ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा चलाए गए शहर में जल संवर्धन अभियान के तहत तालाबों, बावलियों व नर्मदा घाटों की खूब साफ सफाई की गई। तमाम जनप्रतिनिधियों ने कैमरे के सामने घाटों पर श्रमदान किया। लेकिन वो सिर्फ कुछ दिनों तक ही सीमित रहा। इसकी बानगी यशभारत के कैमरे में उस वक्त कैद हो गई जब रानीताल तालाब में चारों तरफ चोई ही चोई लगी हुई मिली। इससे ये तो स्पष्ट था कि रानीताल तालाब में अभियान समाप्ति के बाद कोई सफाई कार्य नहीं कराया गया जिसका नतीजा था कि अब रानीताल तालाब चोई से घिरी हुई है।
रानीताल तालाब के पास टहलने आने वाले लोगों ने यशभारत को बताया कि पिछले एक महीने से तालाब की साफ-सफाई नहीं की गई है जिस कारण यहां पर चोई भारी मात्रा में लगी है। लोगों का कहना है कि जिम्मेदार लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
वर्जन-
–शहर के तालाबों में साफ-सफाई का कार्य निरंतर चालू है। अभी बारिश शहर में शुरू हो गई है जिस कारण रानीताल तालाब में चोई ज्यादा हो गई है। रानीताल तालाब की चोई हटवाने के लिए जल्द ही अमले को मौके पर भेजा जाएगा और रानीताल तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
–संदीप जायसवाल, स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर।
००००००००००००