
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जा रही है। इसके उपलक्ष्य में प्रत्येक गांव में घर से लेकर मंदिरों में रामोत्सव मनाया जाए इसका आव्हान करने संगठन के पदाधिकारी घर घर जाकर पीले चावल बांट रहे हैं।
हिंदू संगठनों ने सोमवार को अक्षत वितरण कार्यक्रम शुरू किया और घर-घर पहुंचकर लोगों से 22 जनवरी को घर में पांच-पांच दीप एवं दीपावली उत्सव की तरह उक्त दिवस को मनाने का आवाहन किया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के विभाग धर्म प्रसार प्रमुख सुरेश साहू, प्रखंड मंत्री योगेश पाल, आदि सम्मिलित थे।