राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा का ट्वीटः जीतू पटवारी के शिष्ट व्यवहार से अभिभूत हूं

भोपाल यशभारत। राज्यसभा सदस्य विवेक कृष्ण तन्खा ने अपने एक्स एकाउंट पर एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने विदिशा-रायसेन में कांग्रेस पार्टी कार्यक्रम का जिक्र करते हुए लिखा है कि प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस जीतू पटवारी के शिष्ट व्यवहार से बहुत अभिभूत हूं। उन्होंने लिखा कि अरूण यादव, उमंग सिंघार, जितंेद्र सलावे, और हेमंत कटारे और अन्य नेताओं द्वारा दिए गए सम्मान पर प्रणाम करता हूं। श्री तन्खा के इस पोस्ट के बाद पार्टी में चर्चाएं हो रही है कि बड़े नेता की यही पहचान होती है कि वह अपने से छोटे नेता या कार्यकर्ताओं को स्नेह देते हैं।
इसे कहते है शिष्ट व्यवहार। @jitupatwari जी के इस सभ्य व्यवहार से में अभिभूत हूँ। और ऐसा ही स्नेह एवं सम्मान की ज़ख़ीर @MPArunYadav जी , @UmangSinghar जी , @JitendraSAlwar जी @HemantKatareMP जी के द्वारा देने के लिए मेरा प्रणाम। 🙏 pic.twitter.com/ojpnaO5RBR
— Vivek Tankha (@VTankha) April 13, 2024
इस कार्यक्रम का श्री तन्खा ने ट्वीट किया
विदिशा-रायसेन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा का शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस ने सभा आयोजित की। इस दौरान कांग्रेस नेता अरुण यादव के भाषण के बाद राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा को संबोधित करने बुलाया। इस पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी खड़े हो गए और उन्होंने विवेक तन्खा का हाथ पकड़कर कुर्सी पर बैठने के लिए कहा। पटवारी बोले- आप सम्माननीय हैं, इसलिए मेरे बाद भाषण देंगे। इसके बाद पटवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।







