बारिश ने कराया ब्लेकआउट : भेड़ाघाट में पोलों पर गिरे पेड़, शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बैठकर उपभोक्तओं ने गुजारी रात

जबलपुर, यशभारत। रातभर गिरे पानी के चलते शहर और खासकर ग्र्रामीण क्षेत्रों में रातभर बिजली आती और जाती रही। जिसके चलते उपभोक्ताओं ने बैठकर रात गुजारी। तो वहीं, भेड़ाघाट में अनेक विद्युत पोलों के ऊपर पेड़ गिर गए, जिससे लाइट पूरी तरह से ठप्प रही। विभागीय अधिकारियों की मानें तो अनेक पोलों के जंफर उड़ जाने के कारण विद्युत सप्लाई बाधित रही, जिसे अलसुबह सुधार लिया गया।
जानकारी अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बरेला, पहाड़ीखेड़ा, धनपुरी भेड़ाघाट सहित दर्जनों ग्रामीण और क्षेत्रों सहित गढ़ा, अधारताल, सदर में देर रात से लेकर अलसुबह तक विद्युत सप्लाई ठप्प रही। रातभर लाइट का आना जाना लगा रहा। विवेक जसेले, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण ने बताया कि भेड़ाघाट में पोल पर पेड़ गिर जाने के कारण सप्लाई बाधिर रही। जिसे सुधारा जा रहा है।
अनेक जगहोंं पर झुक गए पोल
देर रात से अलुसबह तक हुई तेज बारिश के चलते अनेक बरेला, भेड़ाघाट सहित अनेक जगहां पर विद्युत पोल झुक गए। जिसे त्वरित सुधार पाना संभव नहीं हो सका। अधिकारियों की मानें तो सुधार कार्य करने प्रयास जारी है।