
ईटखेड़ी थाना क्षेत्र स्थित भैरोपुरा रोड पर शनिवार सुबह शराब की दुकान करीब खाली प्लाट पर युवक की लाश मिली है। युवक को सिर में कांच की बॉटल व पत्थर से वार कर मौत के घाट उतारा गया है। मृतक की शिनाख्त कर ली गई है। शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी दुर्जन सिंह ने बताया कि मूलरूप से पीपल चौराहा करोंद निवासी अमर कुमार यादव पुत्र बेनी प्रसाद यादव (25) पेशे से मिस्त्री था। करीब दो महीने पहले उसने ईटखेड़ी में किराए का मकान लिया था क्योंकि इन दिनों उसका काम ईटखेड़ी इलाके में चल रहा था। शनिवार सुबह करीब नौ बजे उसकी लाश ईटखेड़ी के भैैरोपुर रोड पर शराब दुकान से दो सौ मीटर की दूरी पर खाली प्लाट पर पड़ी मिली।
चेहरे को पत्थर से कुचला
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पता चला कि अमर के सिर में किसी नुकीले हथियार अथवा कांच की टूटी हुई बोतल से हमला किया गया है। इसके अलावा पत्थर से उसके चेहरे को कुचलने की कोशिश की गई हे। जिससे उसकी पहचान न हो सके।
शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद
पुलिस की जांच में सामने आया कि अमर यादव देर रात शराब की दुकान पर शराब लेने पहुंचा था। शराब लेने के बाद वह दुकान से दो सौ मीटर दूर अपने परिचित के साथ शराब पी रहा था। शराब पीते समय उसका विवाद हुआ और परिचित और उसके बीच मारपीट हो गई। पुलिस ने इस परिचित की तलाश शुरू कर दी है।