
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना पहुंचे हैं। यहां उन्होंने वारंगल में भद्रकाली मंदिर में पूजा की। इसके बाद गाय को चारा खिलाया। इसके बाद उन्होंने 6100 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। इनमें हाईवे से लेकर रेलवे तक के प्रोजेक्ट शामिल हैं।
इसके बाद PM मोदी ने हनमकोंडा में कॉलेज ग्रांउड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, नए लक्ष्य के लिए नए रास्ते बनाने पड़ते हैं। मेक इन इंडिया से रोजगार के अवसर बढ़े हैं। हर तरफ भारत में बनी वंदे भारत ट्रेन की चर्चा हो रही है।