जबलपुरमध्य प्रदेश

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डॉ नदारद, दो कर्मचारियों के भरोसे स्वास्थ्य व्यवस्था

 

मंडला यशभारत I शहर के समीपस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनिया पटपरा शासन ने सर्व सुविधायुक्त भवन का निर्माण कराकर इस दृष्टि से आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई है कि ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र न भटकना पड़े स्थानीय लोगों का कहना है ओ पी डी खुलने का समय प्रातः 9 बजे से 2 बजे एवं सायं 5 बजे से 6 बजे तक है परन्तु देखा जाता है यहां पदस्थ डॉ गर्ग एवं ए एन एम श्री मति रेखा यादव एवं फार्मासिस्ट विशाल कछवाहा कि उपस्थिति का कोई टाइम टेबिल समय निर्धारित नहीं है और यही कारण है कि ग्रामीणों जनों को इलाज के लिए यहां वहां भटकना पड़ता है विगत 21 दिसंबर को शाम लगभग पांच बजे स्थानीय ग्रामीण जन इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनिया पटपरा पहुंचे लेकिन डॉ गर्ग नदारद थे न ही ए एन एम रेखा यादव उपस्थित नहीं थी इंद्रकुमार उईके विपिन सिगौर टेली मेडिसिन आपरेटर व नरेश बघेल स्वीपर के भरोसे स्वास्थ्य केन्द्र कि व्यवस्था थी पीड़ित पूर्व सरपंच जगदीश कुर्राम के पास पहुंचे कुर्राम ने जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सरोते से फोन पर बात कि डॉ सरोते का कहना था कि अगर ऐसा है तो वेतन रोका जाएगाI

Related Articles

Back to top button