किसानों को भी महंगी बिजली देने की तैयारी, नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने लगाई आपत्ति

जबलपुर, यशभारत। बिजली कंपनियां उद्योगों और आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ अन्नदाता किसान से भी बिजली के ज्यादा दाम वसूलने की तैयारी कर चुके हैं। कंपनियों ने कृषि गतिविधियों पर भी बिजली के दाम और मंथली फिक्स चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव नियामक आयोग को सौंपा है। जिस पर नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने आपत्ति लगाई है। मंच की ओर से बताया गया है कि वर्तमान में कृषि गतिविधियों के लिए 750 यूनिट बिजली खपत के लिए औसतन 540 पैसे प्रति यूनिट रेट और 68 रुपए मासिक फिक्स चार्ज लगता था। जिसमें इजाफा करते हुए इसे 575 पैसे प्रति यूनिट और 83 रुपए मंथली फिक्स चार्ज प्रस्तावित किया गया है।
छूट भी मिलेगी तो इन शर्तों पर
मंच की ओर से बताया गया कि प्रस्ताव में केवल उन किसानों को छूट दिए जाने की बात कही गई है, जिन्होंने मीटर लगाकर आईएसआई स्वीकृत पंप और पीवीसी पाइप लगा रखे हैं। यह छूट भी केवल किसान अंश राशि पर मिलेगी, जो कि कुल बिजली टैरिफ से शासकीय सब्सिडी घटाकर बचती है। ऐसे में इन शर्तों के चलते बमुश्किल 5 फीसदी किसानों को ही छूट का लाभ मिल पाएगा।