पुलिस का थर्ड डिग्री टॉर्चर,युवक से मारपीट, फर्जी मामला दर्ज कराने की धमकी
10 दिनों के भीतर तथ्यात्मक प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस का थर्ड डिग्री टॉर्चर,युवक से मारपीट, फर्जी मामला दर्ज कराने की धमकी
10 दिनों के भीतर तथ्यात्मक प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है।
जबलपुर, यश भारत। शहपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। एएसआई दिनेश सिंह पर आरोप है कि उन्होंने एक युवक को बेरहमी से पीटा और फर्जी मामला दर्ज कराने की धमकी दी। पीड़ित सत्येंद्र पटेल का कहना है कि वह अपने रिश्तेदार के साथ हुए एक्सीडेंट की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गए थे, लेकिन वहां एएसआई दिनेश सिंह ने उनके साथ बदसलूकी की और गुस्से में आकर मारपीट शुरू कर दी। घटना से आहत सत्येंद्र पटेल ने इसकी शिकायत जबलपुर एसपी से की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी पाटन को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया, सत्येंद्र पटेल की शिकायत के आधार पर एसडीओपी पाटन को जांच सौंपी गई है। उन्हें 10 दिनों के भीतर तथ्यात्मक प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सत्येंद्र पटेल ने पुलिस विभाग से न्याय की गुहार लगाई है और दोषी अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।