जबलपुरमध्य प्रदेश
पुलिस की चालानी कारवाई ने ली दुर्गा राय की जान
मूँगवानी पुलिस के ख़िलाफ़ ग्रामीणों में आक्रोश
नरसिंहपुर (यभाप्र)
मूँगवानी पुलिस की चालानी कारवाई गाँव के प्रतिष्ठित नागरिक और पत्रकार दुर्गा राय की मौत का सबब बन गई।पुलिस की कारवाई देख ट्रक ड्राइवर ने गति तेज की जिसके कारण दुर्गा राय ट्रक की चपेट में आये और उनको रौंदता हुआ ट्रक भाग निकला।
इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है और लोग पुलिस के ख़िलाफ़ मुखर हो रहे है।