बाइक सवारों को पकड़ने के प्रयास में सिपाही को मारी जोरदार टक्कर , पुलिसकर्मी निजी अस्पताल में भर्ती

जबलपुर ,यश भारत।सिविल लाइन पुलिस द्वारा सोमवार को वाहनों की चैकिंग के लिए एम्पायर टॉकीज के पास प्वाइंट लगाया गया था। वाहन चैकिंग के दौरान बाईक सवार तीन युवक बिना हेलमेट मौके से गुजरे तभी चैकिंग में लगे आरक्षक प्रमोद सोनी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाईक सवार भागने का प्रयास करने लगे। इस दौरान उन्होंने बाईक की रफ्तार बढ़ा दी और आरक्षक प्रमोद सोनी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पुलिसकर्मी सड़क पर जा गिरा। घटना के बाद तीनों युवक भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि घटना में पुलिसकर्मी प्रमोद सोनी को गंभीर चोटे पहुंची है, जिनका रसल चौक स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिसकर्मी को टक्कर मारने वाले आरोपी बाईक चालक के विरुद्ध सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है।