जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

रंगों के पर्व को खराब करने वाले उपद्रवियों पर रहेगी पुलिस की नजर… कॉम्बिंग गश्त के जरिए की जा रही गुंडे-बदमाशों की धरपकड़

 

जबलपुर,यशभारत। होली को महज अब दो दिन बचे हुए हैं और फिर पूरा शहर होली की हुड़दंग में व्यस्त हो जाएगा। इसी बीच हुड़दंगियों पर नजर रखने जबलपुर पुलिस की टीमें होलिका दहन से लेकर धुरेड़ी वाले दिन तक एसपी द्वारा बना दीं गई हैं। ये टीमें अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करेंगीं और उपद्रव, हंगामा करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेंगीं। अधिकांशत: देखा जाता है कि खुशी के बड़े त्यौहार होली का मजा किरकिरा करने बदमाशों द्वारा संगीन वारदातों को अंजाम दे दिया जाता रहा है। इस बार जबलपुर में कोई अप्रिय वारदात घटित न हो इसके लिए जबलपुर पुलिस अभी से अलर्ट मोड पर आ गई है। गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ के लिए रात के वक्त कॉम्बिंग गश्त शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार अभी तक पुलिस ने 138 गैर म्यादी वारंटियों और 216 गिरफ्तारी वारंटों की तामीली करा दी है। ये गश्त आगे कुछ दिनों तक लगातार जारी रहेगी। विदित हो कि 24 मार्च की रात को होलिका दहन होगा फिर 25 मार्च को धुरेड़ी मनाई जाएगी।

होटल-ढाबों में चलेगा चैकिंग अभियान
जानकारी के अनुसार शहर की होटलों, ढाबों में अवैध रूप से शराब पिलाने वाले संचालकों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। पुलिस द्वारा ये चैकिंग अभियान औचक रूप से चलाया जाएगा और जहां अवैध रूप से शराब पिलाते हुए संचालक को पाया गया वहां वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

शराबी चालकों की खैर नहीं…
शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश एसपी आदित्य प्रताप सिंह द्वारा सभी टीआई को दे दिए गए हैं । मतलब साफ है कि होली की आड़ में जो भी चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाया गया उसके खिलाफ पुलिस का तुरंत हंटर चल जाएगा।

Related Articles

Back to top button