जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
अब्दुल रज्जाक को पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया : अवैध हथियार मामले को लेकर पुलिस करेगी पूछताछ

जबलपुर, यशभारत। कई माह से जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक उर्फ रज्जाक पहलवान पर पुलिस का शिकंजा और कस गया है। बंदूक की नोंक पर अपहरण और धमकी के प्रकरण जैसे मामले में आरोपी रज्जाक की पुलिस ने दो दिन की रिमांड ली है। बताया जा रहा है कि कोर्ट से पूछताछ की अनुमति मिलने के बाद रज्जाक को जेल से बाहर निकालकर गुरुवार को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। रज्जाक को हथकड़ी में ओमती थाना ले जाया गया। जिस मामले में उससे पूछताछ की जानी है उसकी एफआइआर ओमती थाने में दर्ज की गई थी। सूत्रों का कहना है कि ओमती पुलिस आरोपी अब्दुल रज्जाक से अवैध हथियारों को लेकर पूछताछ करेगी। मालूम हो कि आरोपी के घर से बड़ी मात्रा में पुलिस को अवैध हथियार मिले थे।