पुलिस ने किया 12 घंटे में चैन स्नैचिंग के मामले का खुलासा : 2 आरोपियों ,1 नाबालिक ने जबलपुर से आकर दिया था घटना को अंजाम, 1 लाख 40 हजार का मसरुका जब्त
मंडला, यश भारत lपुलिस टीम ने चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों सहित एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है आरोपियों ने जबलपुर से आकर मंडला में इस वारदात को अंजाम दिया थाl
पुलिस थाना कोतवाली में रिपोर्ट प्राप्त हुई थी कि, शिकायतकर्ता हेमलता सिंधिया निवासी ईंडन गार्डन को बाजार से पूजा का सामान खरीदकर लालीपुर से आटो से उतरकर अपनी बेटी के साथ ईंडन गार्डन अपने घर जानें के लिए पैदल जा रहें थी, तभी शिव मंदिर के सामने नेवी ब्लू रंग की स्कूटी पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हे धक्का देकर उनके गले में पहनी सोने के मोती वाला मंगलसूत्र लूट कर भाग गए फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 513/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त वारदात की सूचना मिलते ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा द्वारा आरोपियों को तुरन्त पकड़ने के निर्देश दिये गये थे जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा एवं एसडीओपी मंडला श्री पीयुष मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली मंडला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक शफिक खान के नेतृत्व में अज्ञात बदमाशों की पतासाजी एवं मामले के खुलासा हेतु गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से प्रारंभिक पड़ताल प्रारंभ की गयी, जिसमें आरोपियों को स्कूटी के साथ तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चिन्हित करते हुए आरोपियों के रूट के बारे में जानकारी प्राप्त हुई जिसमें ज्ञात हुआ की आरोपीयों ने जबलपुर तरफ से आकर घटना अंजाम दिया है। इस आधार पर मुखबीर सूचना प्राप्त हुई थी कि घटना करने वाले संदेहीगण मूलतः जबलपुर के रहने वाले हैं तथा वारदात में चिन्हित एक बदमाश के विरूद्ध मामले भी पंजीबद्ध हैं।
तीनों संदिग्ध हुलिये के व्यक्ति जबलपुर-मंडला रोड़ पर फुलसागर-बबेहा के आसपास होने कि सूचना पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में तुरन्त एक पुलिस टीम जबलपुर की ओर भेजी गई जिन्होने तीनों संदिग्ध व्यक्तियों 1). गोल्डी पिता प्रकाश पटेल, 2).कुणाल पिता राकेश शर्मा तथा एक अन्य अपचारी बालक तीनों निवासीयान राँझी जबलपुर को मुखबीर की सूचना पर जबलपुर-मंडला रोड़ पर बबेहा से घटना में संलिप्त स्कूटी एवं मश्रुके के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी गोल्डी के विरूद्ध थाना राँझी जबलपुर में पूर्व में लुट एवं मारपीट के कुल 05 अपराध तथा एक अन्य के विरूद्ध 02 अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है ।
मह्त्वपूर्ण भूमिका:- थाना प्रभारी निरी.शफीक खान के नेतृत्व में उनि.संजीव उईके, सकरु धुर्वे, सउनि भुवनेश्वर वामनकर, आरक्षक सुंदर, रामचन्द्र, मानसिंह, रमेश सिंगरौरे, अमित गरियार सायबर नोडल थाना मंडला आरक्षक पुनित जंघेला एवं सायबर सेल टीम की अहम भूमिका रहीं।