देश
पाटन कोर्ट से फरार हुआ वारंटी को पुलिस ने दबोचा
जबलपुर यश भारत। पाटन कोर्ट परिसर में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी माहौल निर्मित हो गया जब एक 22 वर्षीय आरोपी हथकड़ी सहित फरार हो गया उक्त घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही वह तत्काल हरकत में आई और कुछ ही देर बाद वारंटी को दबोच लिया गया जानकारी के अनुसार उक्त वारंटी सिहोरा का रहने वाला है जिसको पुलिस ने किसी मामले में गिरफ्तार किया था आज उसे पाटन न्यायालय में पेश करने के लिए लाया गया रहा इसी दौरान हथकड़ी सहित फरार हो गया था/