देश

पुलिस ने एक देशी पिस्तौल जिंदा कारतूस सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

Join WhatsApp Group!

 

 

जबलपुर यश भारत।

पुलिस अधीक्षक अमितकुमार के निर्देशन में जिले मे गुण्डे बदमाशों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत थाना गोटेगांव पुलिस द्वारा कार्यवाही की। पुलिस द्वारा एक देशी पिस्टल,एक जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया।उल्लेखनीय हैकि जिले में जुआ,सट्टा,अवैध मादक पदार्थ के व्यापार,अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, गुण्डे एवं वदमाशों की धरपकड एवं अपराध तथा अपराधियों पर पूर्णतःनियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक अमितकुमार के निर्देशन में जिले में “आपरेशन प्रहार” चलाया जा रहा है।जिले के विभिन्न थानो में लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है।पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में जिले में गुण्डा एवं वदमाशों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना गोटेगंव पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी भानू उर्फ प्रदीप पिता भूपत सिंह कस्तवार,उम्र 25 वर्ष, निवासी किसानी मोहल्ला,बोस वार्ड,गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर को गिरफ्त में लेकर उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल एवं 01 कारतूस जप्त करने में सफलता प्राप्त हुयी है,आरोपी भानू उर्फ प्रदाप कस्तवार के विरूद्ध थाना गोटेगांव में आर्म्स एक्ट पंजीवद्ध किया जाकर कार्यवाही की गयी है, थाना गोटेगांव अंतर्गत अवैध अग्नेय शस्त्र के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में अति.पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया एसडीओपी भावना मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुभाष बघेल उनि विजय सेन प्रधानआरक्षक सागर सोनकर प्रेमशंकर हरद्धाज आरक्षक विपिन पटेल सचिन पटेल जितेन्द्र राणा नितिन दाहिया राकेश ठाकुर की मुख्य भूमिका रही

Related Articles

Back to top button