
पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर मिले ये खास तोहफे, सीएम मोहन यादव ने दी भेंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। जन्मदिन के मौके के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के धार में हैं। उन्हें धार में जन्मदिन के मौके पर कुछ खास तोहफे मिले हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें वराह की ऐतिहासिक मूर्ति भेंट की है। यह मूर्ति मंदसौर में मिली थी। इसके साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने भी प्रधानमंत्री का मंच पर स्वागत किया है।
सीएम ने भेंट की वराह की मूर्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बर्थडे मध्य प्रदेश के लिए बेहद खास है। उनके हाथों से प्रदेश को कई सौगातें मिल रही है। इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। साथ ही मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वराह की मूर्ति भेंट की है। खनन के दौरान यह मूर्ति मध्य प्रदेश के मंदसौर में मिली थी। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री हमारे आदिवासी अंचल में अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

आदिवासी वेश भूषा भेंट की
वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री और धार सांसद सावित्री ठाकुर ने प्रधानमंत्री को आदिवासी वेश भूषा भेंट की है। इसमें आदिवासी शस्त्र, पारंपरिक टोपी और बंडी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर यह तोहफा पाकर खुश दिखे हैं। साथ ही मंच पर वह टोपी पहने रहे हैं। साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमा उन्हें भेंट की है।
एएनएम ने भेंट की खूबसूरत तस्वीर
इसके साथ ही धार जिले के बालोद गांव की रहने वाली एएनएम लीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खूबसूरत तस्वीर भेंट की है। इस तस्वीर में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार की झलक है।






