Petrol-Diesel Rates:इन शहरों में आज महंगा हुआ पेट्रोल,इन शहरों में पेट्रोल के घट गए दाम,देखिए पेट्रोल डीजल का ताजा रेट

Petrol-Diesel Rates : इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में गिरावट के बीच तेल कंपनियों ने देश में ईंधन की नई कीमत जारी कर दी हैं. नए रेट्स के मुताबिक कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है, तो वहीं कुछ शहर में फ्यूल रेट कम हुए हैं. देश की राजधानी समेत कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम अभी स्थिर हैं.
कच्चे तेल की बात करें तो डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.31 फीसदी गिरकर 70.42 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 75.19 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर है. वहीं दिल्ली के अलावा देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये है
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये, जबकि डीजल 94.24 रुपये लीटर है
किन शहरों में बदले फ्यूल रेट्स
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 36 पैसे बढ़कर 97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 32 पैसे बढ़कर 90.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गाजियाबार में पेट्रोल 96.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. प्रयागराज की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 97.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बिहार के पटना में डीजल 30 पैसे बढ़कर 94.51 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 32 पैसे बढ़कर 107.74 रुपये प्रति लीटर है.
एसएमएस से चेक कर सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
अगर आप घर बैठे पेट्रोल और डीजल के दाम चेक करना चाहते हैं, तो एसएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजें. मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीजल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा. ऐसे ही BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 नंबर पर और HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं.