
जबलपुर, यशभारत। मप्र आयुर्विज्ञान यूनिवर्सिटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुलपति डॉक्टर अशोक कुमार खण्डेलवाल ने छात्रा की शिकायत पर एक प्यून की जमकर खैर खबर ली और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल पूरा मामला एक दिन पुराना है। बेंगलुरु की एक छात्रा किसी काम से विवि पहुंची और कुलपति को आवेदन दिया। कुलपति ने आवेदन लेकर छात्रा के काम को तत्काल कराने के लिए प्यून शेखर को निर्देशित किया। बताया जा रहा है कि प्यून शेखर ने काम कराने के एवज में छात्रा से पैसों की डिमांड कर दी जिसकी शिकायत छात्रा ने कुलपति से की इस पर कुलपति ने एक्श्न लेते हुए आऊटसोर्स कंपनी को तत्काल प्यून को हटाने को कहा।
कंपनी ने किया निलंबित
कुलपति डॉक्टर अशोक खण्डेवाल के निर्देश मिलते ही आऊटसोर्स कंपनी ने प्यून को तत्काल निलंबित कर दिया है साथ ही पूरे प्रकरण जांच कराने कंपनी का एक दल गठित किया है।
रोने लगा प्यून, गढ़ा थाना पहुंचा मामला
बताया जा रहा है कि वीसी द्वारा कारनामा पकड़े जाने के बाद संबंधित प्यून ने अपनी गलती मानते हुए रोने लगा। प्यून का कहना था कि उसे एक बार माफ कर दिया जाए। लेकिन वीसी ने उसकी एक न सुनी और गढ़ा पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई करने को कहा।
इस तरह का कृत्य बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विवि में विद्यार्थियों से किसी भी काम के कोई पैसा लेता है तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। प्यून पर कार्रवाई होना जरूरी था।
डॉक्टर अशोक कुमार खण्डेलवाल, कुलपति मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी