पेटीएम इम्प्लाई मर्डर : गायब प्रेमी की तिलवारा में मिली लाश .. देखे… वीडियो…

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में नर्मदा नदी के पुल पर कार में मिली पेटीएम इम्प्लाई युवती की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। गायब प्रेमी बादल की लाश तिलवारा में बरामद हुई है।

कंपनी ने मैनेजर का तबादला भोपाल कर दिया था, परंतु अनिभा मैनेजर के संपकज़् में रही। किसी और युवक के साथ अनिभा की दोस्ती बादल को बदाज़्श्त नहीं थी। इसी वजह से अनिभा को जान गंवानी पड़ी। हत्याकांड की तह तक जाने में जुटी पुलिस ने यह आशंका जताई है कि गोली मारकर अनिभा की हत्या करने के बाद बादल ने नमज़्दा नदी में छलांग लगा दी थी। गोताखोर कल से बादल की तलाश करते रहे और आज सुबह उसका शव तिलवारा के पास मिल गया। इधर, पुलिस ने भोपाल में नौकरी कर रहे अनिभा के दोस्त से संपर्क किया है। जबलपुर लाकर उससे पूछताछ की जाएगी। बादल व अनिभा के मोबाइल की सीडीआर भी निकाली जा रही है।
बादल और दूसरा दोस्त शादीशुदा-
बादल का विवाह वर्ष 2014 में हुआ थाअनिभा का दूसरा दोस्त भी शादीशुदा है। बादल की पत्नी परिवार संभालती है। जबकि दोनों के बच्चे नहीं हैं। बादल माता-पिता की इकलौती संतान है। दो माह पूवज़् उसकी मां की कैंसर से मौत हो गई थी। बादल फजीज़् पत्रकारों के गिरोह में शामिल होकर अड़ीबाजी व ब्लैकमेलिंग करने लगा था। उसके माता-पिता पापड़ बनाकर होने वाली आय से परिवार का भरण-पोषण करते थे। मां की मौत के बाद पिता ने पापड़ बनाना बंद कर दिया। स्वजन से हुई पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि जेल जाने के बाद से बादल परेशान रहने लगा था। कैंसर से मां की मौत के बाद उसकी मनोदशा और बिगड़ गई थी।