अलग से ऑफिस खोलकर कर रहे पटवारी काम
कलेक्टर से की मांग– पटवारियों पर कसी जाए लगाम
अधिवक्ताओं ने लगाया पटवारियों पर आरोप
जबलपुर,यशभारत। राजस्व न्यायालय की समस्याओं के निराकरण की मांग लेकर जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्तों ने कलेक्टर दीपक सक्सेना के पास पहुंचे। इस दौरान अधिवक्तों ने कलेक्टर से मांग की कि अधारताल तहसील के पटवारी जागेंद्र के खिलाफ जांच करके उचित कार्रवाई की जाए क्योंकि उन्होनें अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया है। इस संबंध में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा, सचिव रामप्रकाश त्रिपाठी ने यशभारत को बताया कि पटवारी लगातार अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं अब तो नौबत मारपीट तक पहुंच रही है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि पटवारियों के पास कोई दलाल केस लेकर जाता है जो तुरंत उसका काम होता है लेकिन अधिवक्ता कोई केस लेकर जाता है तो उसे महीनों इंतजार करना पड़ता है। इतना ही नहीं पटवारी तो अलग से ऑफिस खोलकर अपना कारोबार कर रहे हैं जो कि अनुचित है। अधिवक्ताओं ने कलेक्टर से ये भी मांग की है कि एसडीएम कोर्ट का समय निर्धारित किया जाए ।
०००००००००००००
०००००००००००००००