*स्टेशन में चक्कर खाकर गिरा यात्री. प्रधान आरक्षक ने की मदद*

IMG 20230906 WA0014

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबलपुर यश भारत/

मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 में एक यात्री को अचानक चक्कर आ गया जिससे वह वही फर्श पर गिर पड़ा इस घटना में उसके सिर में चोट आ जाने के कारण अधिक रक्त स्राव हो गया मौके पर ड्यूटी में तैनात जीआरपी के प्रधान आरक्षक महेश कोस्टा द्वारा उसे मेट्रो प्राइम में उपचार कराया गया बाद में उसे ट्रेन में सवार कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया/

इस संबंध में प्रधान आरक्षक की जानकारी बताया कि मुंबई शास्त्री नगर निवासी 32 वर्षीय जीशान खान पिता सोहेल खान किसी ट्रेन पर सवार होकर जबलपुर आकर प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ा हुआ था जहां से उसको कल्याण जाना था इसी दौरान उसकी अचानक चक्कर आया और वह प्लेटफार्म में गिर गया जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसके दोस्त के साथ मुंबई जाने वाली मुजफ्फरपुर कल्याण ट्रेन से रवाना किया गया/

Rate this post