फिनाइल की दुर्गंध सूंघकर घर में बेहोश हो गया पनियल सांप, सर्प विशेषज्ञ पानी पिलाकर लाया होश में
JABALPUR. अब तक आपने सुना होगा कि फिनाइल से कीड़े-मकौड़े और बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। लेकिन फिनाइल सांप पर भी असरदायक होती है, यह आपको नहीं पता होगा। दरअसल विजय नगर का एक परिवार घर में अचानक घुस आए सांप से घबरा गया था, उसने सांप के आसपास दो बोतल फिनाइल फैला दिया। जिसकी दुर्गंध सूंघकर सांप बेहोश हो गया और उसी स्थान पर पड़ा रहा। बाद में मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ ने सांप का उठाया और जब उसे पानी पिलाया, तब कहीं जाकर सांप में चेतना वापस आई।
पानी पीते ही सांप ने की उल्टियां
सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र ने बताया कि उन्हें विजय नगर निवासी कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि उनके घर में सांप निकला है। घबराकर उन्होंने दो बोतल फिनाइल से सांप को नहला दिया, जिसके बाद से वह आंगन में बेसुध पड़ा है। गजेंद्र ने बताया कि उक्त सांप पनियल प्रजाति का था, जब उसे पानी पिलाया तो उसने कई उल्टियां भी कीं। तब जाकर उसे सुध आया। गजेंद्र ने बताया कि सांप सुन नहीं सकते, ऐसे में उनकी नाक ही उन्हें उनका शिकार ढूंढने में मदद करती है। फिनाइल की दुर्गंध से सांप को ऐसा नशा हुआ कि वह बेहोश हो गया।
फिलहाल सर्प विशेषज्ञ ने सांप का रेस्क्यू कर उसे तालाब के किनारे छोड़ दिया।