operation screws : क्रिकेट लाईव गुरू एप अपलोड कर पार्क से खिलवा रहे थे ऑनलाइन सट्टा, 20 हजार 500 रूपये, 4 मोबाइल जब्त
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में आईपीएल सट्टे का कारोबार दिनोदिन फलफूल रहा है। जिसकी बानगी उस वक्त देखने मिली जब पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत जय नगर पार्क में बैठकर भाव लगवा रहे दो आरोपियेां को दबोच लिया। जिनके कब्जे से नगद बीस हजार रुपये, चार मोबाइल जब्त किए गए है। पकड़े गए आरोपियेां ने पूछताछ में बताया कि एप अपलोड कर ऑनलाइन सट्टा खिलवाते थे। जिसके बाद पुलिस सट्टा गिरोह के अन्य सदस्यों को तलाश करनेे में जुटी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड़ के लिए समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।
आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली प्रभात शुक्ला के मार्ग दर्शन में थाना लार्डगंज की टीम द्वारा दबिश देते हुये क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये 2 सटोरियेां को रंगे हाथ पकड़ा गया है। जिनके कब्जे से नगद 20,500 रूपये एवं 4 मोबाईल जब्त किये गये है।
पार्क में लगावा रहे थे भाव
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति जय नगर पार्क के पास बैठकर के.के.आर. एवं जी.टी. टीम के बीच खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में भाव बताकर रूपयों का दंाव लगवाकर ऑन लाईन सट्टा खिलवा रहे है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ईशान केशरवानी 35 वर्ष निवासी गंगासागर शराब दुकान के पास थाना गढ़ा, एवं हेमंत पाण्डे 40 वर्ष निवासी त्रिमूर्ति नगर थाना गोहलपुर को दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर ईशान एक एन्ड्राईड एवं 1 कीपैड मोबाईल , नगदी 10 हजार 500 रूपये तथा हमेंत पाण्डे 1 एन्ड्राईड एवं 1 कीपैड मोबाईल तथा नगद 10 हजार रूपये रखे हुये मिला।
ऐसे खिलवा रहे थे सट्टा
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एन्ड्राईड फ ोन में क्रिकेट लाईव गुरू एप अपलोड कर , एप से भाव देखकर ग्राहकों को भाव बताकर क्रिकेट का सट्टा खिलवा रहे थे। दोनों के कब्जे से नगद 20 हजार 500 रूपये, 4 मोबाईल , जब्त करते हुये कार्रवाई की गई।