एक तरफ चल रहा था प्रधानमंत्री कॉलेज एक्सीलेंस कार्यक्रम वहीं दूसरी तरफ कालेज के सामने छात्रों के बीच चले चाकू
महाकौशल कॉलेज के सामने चाकूबाजी का मामला, कार्यक्रम में शहर के सारे जनप्रतिनिधि बनेंगे हिस्सा

जबलपुर यश भारत। उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा जबलपुर जिले के शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य स्वशासी अग्रणी महाविद्यालय, जबलपुर का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन किया गया जा रहा है जिसमें वर्चुअल रुप से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन किया जा रहा है किसी कड़ी में महाकौशल कॉलेज में भी बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है जहां प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कलेक्टर निगम अध्यक्ष और सभी प्रकार के वीआईपी गेस्ट मौजूद पहुंचने वाले है परंतु कार्यक्रम शुरू होने के कुछ देर पहले ही कॉलेज के सामने में दो छात्रों के मध्य विवाद हो गया।
्रइस विवाद को लेकर एक छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू से वार कर दिया जिसके बाद घायल अवस्था में छात्र लहु लुहान हो गया। पास ही खड़े अधिवक्ता तरुण कुमार रोहितास ने जब यह दृश्य देखा तो उनके द्वारा तुरंत ही घायल छात्र को अपने निजी वाहन में अस्पताल की ओर रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार विवाद का कारण अज्ञात है और घायल होने वाले छात्र का नाम संजीव गौतम है वहीं दूसरी तरफ और थाना प्रभारी को सूचना दे दी गई। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री द्वारा स्कूल कॉलेज में एक्सीलेंस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है वही समानांतररूप से महाकौशल कॉलेज में छात्रों में हिंसात्मक रूप से यह घटना सामने आई है और वो भी उस समय जब इस कार्यक्रम में शहर के प्रशासनिक व सभी जनप्रतिनिधि हिस्सा बन रहें हैं।